20 अप्रैल 2020 से लॉक डाउन में सरकार द्वारा कुछ शर्तों के साथ छूट देंगे,ये कुछ आर्थिक संरचना को ठीक रखने की सरकार की मजबूरी है,परन्तु मैं आप सभी मित्रों को आगाह करना चाहता हूँ। आप बहुत सावधानी से अपने कार्य व्यवहार करें।अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार समाज,देश को सुरक्षित करें।यह आपकी बहुत बड़ी देश सेवा होगी।
क्योंकि ग्रह योग कीअभी स्थिति यह बनी हुई है कि इस कॅरोना वायरस 30 मई 2020 तक रिलीफ मिलने का योग नहीं है।
मध्य जून से कुछ आराम मिलना शुरू होगा।परन्तु जनवरी 2021 तक कुछ न कुछ प्रभाव मिलेगा।
जुलाई से अक्टूबर 2020 मध्य वैक्सीन की संभावना योग है ।
शनि प्लूटो गुरू उत्तराषाढा नक्षत्र पर और राहु आर्द्रा नक्षत्र और गोचर में बना कालसर्प योग।राष्ट्रीय और वैश्विक परेशानियां देता है।इसमें छूत की बीमारियां,भूकंप प्राकृतिक दुर्घटनाएं होती हैं। विश्व में सत्ता परिवर्तन बहुत होते हैं।आर्थिक संकट का सामना सभी को करना पड़ता है।
जब भी उत्तराषाढा नक्षत्र और आर्द्रा नक्षत्र अर्थात मिथुन और धनु राशि प्रभावित होती तो उपरोक्त परेशानियां आती हैं। प्रमाण सहित लेख लिख रहा हूँ।जल्द ही प्रेषित करूंगा।
आप लोग ईश्वर आराधना करें।प्रार्थना करें।हम जल्द ही इस कष्ट में मुक्त हो जाएं।आप सभी लोग स्वस्थ रहें परमात्मा से ऐसी प्रार्थना करता हूँ।